Posts

Showing posts from January, 2024

उच्च विद्यालय नदरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Image
को  लोकेशन डोभी,गया संवाददाता  अर्जुन केशरी  उच्च विद्यालय नदरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय नदरपुर में  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को भी बिहार सरकार द्वारा सभी  छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया है।  शिक्षा विभाग द्वारा हर कक्षाओं के लिए हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है।उसके बारे में लोगों को बताया गया है। उनके भविष्य में जिस भी योजनाओं को लाभ लेकर के कैसे आगे बढ़ा जाए, इसके लिए विस्तार से बताया गया है। जिस क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ना चाहते हैं उन सभी योजनाओं से संबंधित सभी बातों को विस्तार से बताया गया है।इस अवसर पर शिक्षक के साथ कई अधिकारी गण तथा अभिभावक मौजूद रहे।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया

 रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा  का आयोजन किया गया। लोकेशन डोभी, गया  संवाददाता अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभी प्रखंड केसरवानी वैश्य समाज द्वारा  रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे सभी लोग झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस  अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त में विजय केसरी,पप्पू केसरी,सुधीर केसरी,बब्लू केसरी,केदार केसरी के साथ अन्य केसरवानी समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।

Image
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।   दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के नदरपुर बहेराड़ीह, खंपिया आदि गांवों में भी राममय का वातावरण रहा। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे गांव झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त नदरपुर से गिरीनंदन यादव,गोपाल यादव, अंक्षु यादव,चंद्रजीत कुमार,प्रदीप केशरी वहीं बहेराडीह खापिय में शुभम पंडित, निक्की पंडित,पिंटू सिंह आदि लोग रहे।साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया।

Image
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया। Dainik Drishti News, Gaya, Bihar  संवाददाता: सौरभ कुमार मिश्रा गया (बिहार )22 जनवरी 2024 : - गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत सेवईचक स्थित भगवान कैलासपति और पवन सूत हनुमान के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। वही डोभी प्रखंड के सभी मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया।रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम लखन जानकी जी के साथ पवन सूत हनुमान जी भव्य झाकी निकाली गईं। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के सेवईचक स्थित शिव मंदिर के को सनातन प्रेमियों के द्वारा भव्य सजावट की गईं। वही इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में एक रथ पर राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे रथ को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरा डोभी प्रखंड राम भक्ति मे लीन हो गया। इस शुभ वेळा मे बाईक रैली भी निकली गईं जिसमें हजारों की संख्या मे रामभक्त बाईक पर सव

निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया।

Image
निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया।              अभियान में शामिल कार्यकर्ता एवं अन्य Dainik Drishti News: गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया। इस मिशन में निरंजना(फल्गु) रिचार्ज मिशन के द्वारा निरंजना एवं फल्गु नदी को पूर्जीवित करने हेतु आई०आई०एम बोधगया एवं ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर(OTA) बोधगया के सहयोग से निरंजना/फल्गु बचाओ अभियान अंतर्गत आई०आई०एम कंपाउंड से माया सरोवर तक मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसे मुख्य अतिथि गया के एसपी के द्वारा उक्त मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया। मैराथन के समाप्ति के उपरांत आई एम के बच्चे नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।जल चेतना हेतु आयोजित इस मैराथन में सुबह 9:00 बजे से बोधगया स्थित IIM कैंपस के "ओल्ड एकड ब्लॉक ग्राउंड" से दौड

अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव सीधा प्रसारण सुलेबट्टा मैदान में दिखाया गया।

अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव सीधा प्रसारण सुलेबट्टा मैदान में दिखाया गया।   Dainik Drishti News: गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा लाइव प्रसारण राम भक्तों को दिखाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुष माताएं बहने नौजवान बुजुर्ग राम भक्त भाग लिए। कार्यक्रम का शुरुआत श्री राम आरती राम भजन हनुमान चालीसा के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के जिला बौद्धिक शिक्षन प्रमुख, सतीश कुमार सिन्हा, आरएसएस जिला धर्म जागरण प्रमुख सतीश कुमार सिंह उर्फ लाल सिंह , रामरतन कुमार आरएसएस के खंड करवाह के अलावे, पिंटू गुप्ता, बिनोद कुमार सोनी, मुखिया राजु यादव,जिला परिषद सदस्य अ्रविद यादव, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया अरविंद विश्वकर्मा, जनार्दन बाबा, हेमराज प्रसाद वर्मा के अलावे राय भक्तों बड चढ़कर हिस्सा लिए। मंच से 1992 में शामिल कार सेवकों का सम्मानित किया गया अंग वस्त्र एवं माला

पत्रकार के घर मे चोरी की घटना देने वाले अपराधियों की पड़ताल डॉग स्काउड से जारी।

  पत्रकार के घर मे चोरी की घटना देने वाले अपराधियों की पड़ताल डॉग स्काउड से जारी। Dainik Drishti News, गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। गया में चोरी की आतंक से लोग हैं परेशान पत्रकार के घर मे चोरी की घटना देने वाले अपराधियों की पड़ताल डॉग स्काउड से जारी। मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के  माड़नपुर हवेली रोड निवासी पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा के घर मे अज्ञात चोरों के द्वारा बीते रविवार दिन रात्रि लगभग 12: 20 चोरी की नियत से दीवार के सहारे घर मे घुस गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया हालांकि चोर ने अपना चप्पल पहने  घर मे छोड़ दिया और इंडियन कम्पनी की गैस सिलेंडर भरा हुआ लेकर भागने में सफल रहा हालांकि इस घटना की सूचना जब पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा ने टेलीफोनिक सूचना विष्णुपद थाना को दिया गया पुलिस ने खोजी कुत्ते के द्वारा चोरों की तलाश कर रही है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

एलिट में एक महीने का फ़्री-एडुकेशन !

Image
 एलिट में एक महीने का फ़्री-एडुकेशन !  Dainik Drishti News, Gaya , Bihar धीरज गुप्ता अनाथ गया । इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में अपने बेहतर रिजल्ट के लिये विख्यात संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने सीबीएसई 12th जेईई और नीट-2024 के छात्र-छात्राओं के लिये एक महीने तक फ्री-एडुकेशन की घोषणा की है Iपत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट इंस्टिट्यूट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट की ज्ञानोदय-योजना के अंतर्गत इस वर्ष जेईई और नीट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के अलावे सीबीएसई-बोर्ड के बारहवीं के छात्रों के लिये एक महीने का फ्री-एडुकेशन मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी चैप्टर को पढ़ सकते हैं, अपने किसी भी डाऊट को क्लीयर कर सकते हैं l एलिट के निदेशक ने बताया कि आमतौर पर स्टूडेंट्स पूरे सेशन अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं, पर अंतिम दिनों में उन्हें सपोर्ट की जरूरत होती है l इसलिये संस्थान ने इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को शुरू किया है l इस पढाई का लाभ लेने के लिये कोई भी छात्र पटना में एलिट इंस्टिट्यूट के बोरिंग रोड स्थित केंद्र पर

बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के पंचायत प्रदर्शन का लगाया गया स्टॉल।

Image
  बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के पंचायत प्रदर्शन का लगाया गया स्टॉल। Dainik Drishti News, Gaya  संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। गया (बिहार )20 जनवरी 2024 :- बोधगया मे बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के माननीय मुखिया जी एवं पंचायत सचिव के उपस्थिति में पंचायत प्रदर्शन का स्टॉल लगाया गया है।इस स्टॉल मे पंचायत में बाल हितैषी पंचायत बनने पर किए गए कार्य को प्रस्तुत किया गया। इस स्टॉल में जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन के द्वारा पंचायत में बाल हितेषी पंचायत बनाने पर किए गए कार्यों का सराहना किया गया  और उनके द्वारा बताया गया कि यह पंचायत के द्वारा उठाए गए कदम का एक अच्छा पहल है। इस स्टॉल में माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा स्टॉल विजिट किया गया। वही दूसरे दिन डोभी प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के द्वारा स्टॉल विजिट किया गया उसके उपरांत दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने कहाँ आप लोगों के द्वारा किया गया कार्य सम

राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज गया के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान।

Image
राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज गया के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान।  Dainik Drishti News,  गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। विशेष शिविर की पांचवें दिन  दिनांक 20 जनवरी 2024 को गया कॉलेज गया के स्वयंसेवको द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान को गया कॉलेज ,गया के प्रधानाचार्य सतीश सिंह चंद्र के द्वारा शुभारंभ किया गया ।उन्होंने सड़क दुर्घटना में होने वाली जन एवं धन क्षति से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया और स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि वे सड़क सुरक्षा से संबंधित छोटी-छोटी बातों को लोगों को बताएं और समझाएं ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए पोस्ट के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का नेतृत्व यूनिट 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि कुमार के द्वारा किया गया सभी स्वयंसेवकों ने इसमें अपनी सहभागिता की ।परिवहन विभाग के द्वारा भी बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया । स्वयंसेवकों ने हेलमेट लगाने , सीटबेल्ट लगाने, ज़ेब

फर्जी होम गार्ड अभ्यर्थी को हटाकर मेरिट लिस्ट प्रकाशित कराने के किया गया गांधी मैदान में बैठक।

                              प्रदर्शन करते अभ्यर्थी Dainik Drishti News: गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। कई फर्जी तरीके से अभ्यर्थीयो द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट एवम् अन्य तरह की कागजाद— जांच के लिए दिया विभाग को ज्ञापन। कई साक्षारता सफल विद्यार्थीयो ने बताया कि हमलोग गया जिला 24 फरवरी 2023 को हमलोगों का दौड़ कराया गया था जिसमें (1968) अभ्यर्थी सफल सफल अभ्यर्थी हुए लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी मैरिक लिस्ट का प्रकाशन नही किया गया जबकि विभाग के पास विडियो फुटेज, 2011 का आवेदन का रजिस्टर, अभ्यर्थी का मूल प्रमाण पत्र भी विभाग के पास है। जिसके कारण गया जिला के सभी प्रखण्ड के सफल अभ्यर्थी (1968) में आक्रोश है कि विभाग द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बहुत सारे अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से लेकर 45 वर्ष हो चुकी है। इसलिए गया जिला के सभी प्रखण्ड के सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि (1) 2011 में सभी सफल अभ्यर्थी का 2011 के रजिस्टर में नाम दर्ज है कि नहीं (2) ऑठवा का सर्टिफिकेट जाँच गहणता से किया जाए। (3) आधार कार्ड बहाली से पूर्व और नाम बदलकर बहाली में प्रवेश पाया। (4) आवासीय फर्जी बनाकर बहाली मे

मेयर,वार्ड पार्षद द्वारा महिलाओं को उज्वला योजना द्वारा गैस वितरण किया गया

Image
दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता धीरज गुप्ता अनाथ  गया । गया नगर निगम के वार्ड नं 12 के वार्ड पार्षद डिम्पल कुमार, वार्ड पार्षद 15 दिपक चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद 10 के गोपाल के वार्ड के उज्वला योजना द्वारा गरिब महिलाओं के आख मे आसु नही आए इसके लिए  कैदार भारत गैस द्वारा भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्वला योजना द्वारा गया नगर निगम लोकप्रिय मेयर गणेश पासवान द्वारा फिता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, अपने हाथों से मेयर गणेश पासवान ने महिलाओं को गैस वितरण किया गया है।साथ में वार्ड पार्षद तीनों वार्ड पार्षद ने अपने हाथो से गरिब महिला को किया है।अपने वार्ड और गरिबो के लिए सरकार की योजना से लोगों को दुख को दुर करने वाले पार्षद के रुप से जाना जाएगे ऐसा कहना है गया की गरिब अनाथ बेसहारा लोगों को जिन्हें हर दुख को दुर करने के लिए डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी लगे रहते हैं और दुख को दुर करते हैं। आते हुए साल मे कयी मां बहनो को काफी पेरशानी हो रही थी जिन्हें दुर किया वार्ड पार्षद 12,15,10 ने और नये साल में बहनो और लोगों को सुविधा दी है इसमें गैस ऐजेंसी के प्रोपराइटर दीलीप कुमार, प्रश

गया मे पूर्व मंत्री क्य्यूम अंसारी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गईं ।

Image
  गया मे पूर्व मंत्री क्य्यूम अंसारी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गईं । दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया  संवाददाता धीरज गुप्ता  गया ( बिहार )19 जनवरी 2024: - गया जिला के  कांग्रेस कमिटी गया के कार्यालय में आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल कय्यूम अंसारी की पुण्यतिथि को कांग्रेस कमीटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से  मनाई गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई है। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ गगन कु मिश्र,राजीव कुमार सिंह उर्फ लाबी सिंह,रंजीत सिंह,प्रदीप शर्मा,मो खैरुद्दीन,मो नबाब अली,मो ताजुद्दीन,जितेंद्र यादव,रामजी प्रसाद,मो अलजान आदि मौजूद रहे। सभी ने अपनी नम आँखो से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर मानवाधिकार सदस्यों ने उनके तैलचित्र पर किया पुष्पांजलि अर्पित।

Image
  महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर मानवाधिकार सदस्यों ने उनके तैलचित्र पर किया पुष्पांजलि अर्पित। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता : अशोक शर्मा गया- नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय में महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर मानवाधिकार सदस्यों ने उनके तैलचित्र पर किया पुष्पांजलि अर्पित।  संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा त्याग, बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कभी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा था। महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी का युद्ध बहुत खास माना जाता है। उन्होंने अकबर को अपने बीस हजार सैनिकों से टक्कर देकर पछाड़ा था। महाराणा प्रताप के पास चेतक नाम का एक घोड़ा था। जो उन्हें सबसे प्रिय था। प्रताप की वीरता की कहानियां में चेतक का अपना स्थान है। उनकी फुर्ती रफ्तार और बहादुरी की कई लड़ाइयां जीतने में अहम भूमिका रही। इतिहासकारों के मुताबिक प्रताप 208 किलो का वजन लेकर लड़ते थे। भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर करीब 208 किलो था। महाराणा प्रताप के अनमोल विचार थे। अन्याय, अधर्म आदि का विनाश करना ही संप

नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन।

Image
नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता : धीरज गुप्ता गया । राष्ट्रीय सेवा योजना, गया कॉलेज, गया के विशेष शिविर के चौथे दिन "नारी सशक्तिकरण" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन एनएसएस यूनिट गया कॉलेज, गया और वूमेन सेल ,गया कॉलेज, गया के संयोजन में किया गया है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रिचा भारद्वाज की उपस्थिति रही। डॉ ऋचा ने महिलाओं से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को पटल पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का सशक्तिकरण महिलाओं के साथ-साथ पुरुष के सहयोग से ही संभव है और महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आवाज उठानी होगी ।जब लड़कियां शिक्षा प्राप्त करेंगी और आर्थिक रूप से सक्षम होगी तो उनका सशक्तिकरण अपने आप हो जाएगा। वूमेन सेल की संयोजक डॉ रूनू रवि ने लड़कियों एवं महिलाओं को जागरूक होने और अपने हक के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। प्रधानाचार्य गया कॉलेज, गया डॉ सतीश सिंह चंद्र ने अपने पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए नारी के प्रति सम्मान और संवेदना रखने की अपील की है। एनएसएस गया कॉलेज ,गया के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने सभी

अयोध्या से आये पूजित अक्षत घर- घर पहुंचा, राम भक्तों से अयोध्या चलने का किया आह्वान।

Image
अयोध्या से आये पूजित अक्षत घर- घर पहुंचा, राम भक्तों से अयोध्या चलने का किया आह्वान। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता - धीरज गुप्ता 22 जनवरी को घरों में दीपावली उत्सव मनाने की अपील गया । शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला शाखा राष्ट्रीय महिला परिषद की महामंत्री ममता गिरी एवं वीणा गिरी ने कलेक्ट्रेट में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी सहित केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मियों को अयोध्या से आये  पूजित अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र भेंटकर अयोध्या चलने की अपील की। अक्षत वितरण कर आग्रह किया की अगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना कर दीपावली उत्सव मनायें। परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी ने अक्षत और निमंत्रण प्राप्त काफी प्रसन्न हुई और बताया कि राम का नाम सदियों से इस देश के उद्धार का मंत्र है, राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना है। यह भगवान श्री राम का देन है की अयोध्या में अलौकिक राम लला मंदिर का निर्माण हुआ है। मगर सनातनी कल भी भगवान श्री राम की भरोसे थे औ

बोधगया मे तीन दिवशीय बुद्ध महोत्सव का किया गया सुभारम्भ।

Image
बोधगया मे तीन दिवशीय बुद्ध महोत्सव का किया गया सुभारम्भ। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। गया(बिहार )18 जनवरी 2024 :- बोधगया मे तीन दिवशीय बुद्ध महोत्सव का किया गया सुभारम्भ। बोधगया मे तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव आयोजन किया गया है ।इस बुद्ध महोत्सव का प्रभारी मंत्री सूचना एवं प्राविधिक मंत्री  इसराईल, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरूआ विधायक विनय यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव तथा गण्यमान्य लोगों ने दीपप्रज्वलित एवं पाठ कर उद्घाटन किया गया है। बुद्ध महोत्सव मे कई देश के कलाकार अपना कला का प्रदर्शन करेगे वही वॉलीवुड के सिंगर कुनाल गंजावाला, सूफ़ी गायिका ममता जोशी वॉलीवुड के गायक मों0 इरफान वॉलीवुड के गायक नीरज श्रीधर अपना बिखरेंगे जलवा है। इस मौके पर गया जिला प्रशासन और गया जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को सम्मानित किया। आगे बताते चले की पहली बार बौद्ध महोत्सव में पंचायत दर्शन करवाया जा रहा हैं। जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं , इस

गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भण्डारण व शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Image
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भण्डारण व शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भण्डारण व शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 18/01/2024 को बेलागंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 25 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या 39/24, दिनांक 18/01/2024, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 02. पुरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 16.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में पुरा थाना कांड संख्या 42/24, दिनांक 18/01/2024, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

डोभी प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल सिंहपोखर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
  डोभी प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल सिंहपोखर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दैनिक दृष्टि न्यूज़, डोभी गया संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा।  गया (बिहार )19 जनवरी 2024 :- गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल सिंहपोखर मे शुक्रवार के दिन शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वीडियो संजीव कुमार झा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षा व बच्चों को शिक्षा जगत में मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए कहाँ बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने

डोभी इओ पर हमला एवं मारपीट की घटना को लेकर हुई निंदा।

Image
डोभी इओ पर हमला एवं मारपीट की घटना को लेकर हुई निंदा। दैनिक दृष्टि न्यूज़, डोभी , गया  संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  गया (बिहार )19 जनवरी 2024 :- गया जिला के डोभी नव निर्मित नगर पंचायत के डोभी इओ अरविंद कुमार सिंह के साथ पटना मे मंगलवार की देर रात्रि को हुई जानलेवा हमले पर गुरुवार को डोभी नगर पंचायत कार्यालय मे नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गईं । बैठक मे मौजूद नगर अध्यक्ष मथुरा यादव,वार्ड पार्षद सह कार्यालय कर्मी अपने नम आँखो से सोकाकुल होकर अपार दुख प्रकट करते हुए इओ अरविंद कुमार सिंह पर हुई जानलेवा हमला की अपार निंदा की एवं  जल्द ठीक होने एवं सकुशक सलामती की सभी ने मिलकर ईश्वर से प्राथना की। इस बैठक मे नगर अध्यक्ष मथुरा यादव उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, बार्ड पार्षद सदस्य व कार्यालय कर्मी  मौजूद रहे।

दो दिन पहले लापता शुभम कुमार गया सिकड़िया मोड़ से बरामद।

Image
  दैनिक दृष्टि न्यूज़, डोभी, गया संवाददाता, अर्जुन केशरी दो दिन  पहले लापता शुभम कुमार गया सिकड़िया मोड़ से बरामद। गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र के कुशा निवासी मुकेश कुमार केशरी ने 17/01/2024 को स्थानीय थाना डोभी में आवेदन दिया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार 16/01/2024 से संध्या लगभग 3:30 बजे डोभी चतरा मोड़ से गायब हो गया है।काफी छानबीन करने के बाद भी कहीं आसपास  सुराग हाथ नहीं लगा।इसी छानबीन के दौरान गया सीकड़िया मोड़ के बस स्टैंड के पास 18/01/2024 को अहले सुबह बरामद हुआ।जिसे थाना में अग्रिम कार्रवाई कर उसे उसके परिजन को सौंप दिया गया।हालांकि दो दिन तक उक्त बालक कहां था यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि वर्तमान समय में बालक बताने की स्थिति में नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि डोभी कुशा निवासी मुकेश कुमार केशरी का फल दुकान चतरा मोड़ पर है और उक्त बालक फल दुकान से किताब लाने को कहकर गया पर वापस नहीं लौटा।तो थाना में सूचना दिया गया।                                   Ad.

सघन वाहन जांच अभियान के तहत चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार।

Image
सघन वाहन जांच अभियान के तहत चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार।  दैनिक दृष्टि न्यूज़, डोभी गया। संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  गया जिला का बहेरा ओपी थाना  थाना अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी के मोटरसाइकल(ग्लैमर) के साथ एक व्यक्ति संजीत कुमार पिता जमुना पासवान ग्राम तेतरिया थाना डोभी जिला गया को गिरफ्तार किया गया । किस मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि  सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी के मोटरसाइकल(ग्लैमर) के साथ एक व्यक्ति संजीत कुमार पिता जमुना पासवान ग्राम तेतरिया थाना डोभी जिला गया को गिरफ्तार किया गया । सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ की उक्त मोटरसाइकल के चोरी होने के संबंध में सिविल लाइन थाना कांड संख्या 669/23 दिनांक 25/10/23 धारा 379 भा.द.वि. दर्ज है ।अग्रिम करवाही किया जा रहा है ।                                                                   Ad.

डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

Image
डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया दैनिक दृष्टि न्यूज़,  डोभी, गया संवाददाता अर्जुन केशरी। डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया  इस ग्राम सभा मुखिया पति इंद्रदीप यादव के क्या अध्यक्षता में आयोजन किया गया इस ग्राम सभा में सबकी योजना सबका विकास के तहत पंचायत के सभी ग्रामीणों के योजनाओं को लिया गया एवं इस ग्राम सभा में पंचायत के युवा समूह के भी सदस्यों ने भाग लेकर अपने योजनाएं जैसे पंचायत में पुस्तकालय खेलकूद के लिए उचित सुविधाएं पंचायत में प्रदान किया जाए इस ग्राम सभा में सेंटर डायरेक्ट संस्था के देवेंद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने पर सभी जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया साथ ही साथ बताया गया कि ग्राम पंचायत वित्तीय योजना में अनटायर्ड फंड का कम से कम 5 प्रतिशत बच्चों के हित में योजना बनाया जाए ताकि उसे पंचायत के सभी बच्चों को सर्वांगीण विकास किया जा सके इस ग्राम सभा में पंचायत सचिव कार्यपालक सहायक अजीत कुमार वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।                        

डोभी राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 22 जनवरी को रामायण सुन्दरकाण्ड अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

Image
डोभी राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 22 जनवरी को रामायण सुन्दरकाण्ड अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।  दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अशोक शर्मा। दैनिक दृष्टि न्यूज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे और सपोर्ट जरूर करें।https://youtube.com/@dainikdrishtinews?si=2TYhD_Qnjd56apx3  गया जिला,डोभी राम जानकी ठाकुरबारी महंत सरजू दास जी महाराज ने 22 जनवरी भगवान राम का घर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह प्रवेश के दिन पूरा देश में दीप जला कर दीपावली मनाई जाएगी । उसी दिन गया जिला के डोभी राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर को दीप प्रज्वलित कर साथ ही साथ चतरा मोड़, गया मोड़ पर दीप प्रज्वलित कर राम लला के स्वागत में नया दीपावली मनाई जाएगी राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंत सरजू दास संवाददाता से बातचीत में कहा कि 24 घंटा के अखंड कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा । अखंड कीर्तन में उपस्थित एवं डोभी के तमाम मंदिर में आए मांताए बहनों बुजुर्ग नौजवान सभी को भगवान का प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कमेटी के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है । समस्त सनातन धर्म के लोगों 22 जनवरी को अपने-अपने घरों

राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे अब्दुल क यू म अंसारी।

Image
राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे अब्दुल क यू म अंसारी।  दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अशोक शर्मा। महान स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रीय एकता साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने वाले अब्दुल क यू म अंसारी की 50 वीं पुण्यतिथि स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई।         इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, विशाल कुमार, मोहम्मद समद, राहुलचंद्रवंशी, रूपेश चौधरी, अशोक राम आदि ने कहा कि अब्दुल क यू म अंसारी मुस्लिम लीग की भारत से अलग मुस्लिम राष्ट्र  के निर्माण की मांग का विरोध करने के लिए जाने जाते थे।           नेताओं ने कहा कि अक्टूबर 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तान के आक्रमण के दौरान  वह इसकी निंदा करने वाले भा

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

Image
नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला, दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अशोक शर्मा डोभी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी वार्ड ने घटना को निन्दा की। नगर पंचायत डोभी में नगर पंचायत डोभी के अध्यक्ष  मथुरा यादव के अध्यक्षता में नगर पंचायत डोभी में कार्यरत कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह पर पटना में कुछ असामाजिक तथ्यों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला हुआ जो कि बहुत ही निंदनीय है। इस तरह कि घटना से हमलोग सभी दुःखी है। तथा हम बिहार सरकार से आग्रह करते है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधी को पकड़ कर जल्द से जल्द कड़ी करवाई करे। और हम सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सब के बिच फिर से अपने कार्य में उपस्थित हो। इस निंदा में शामिल नगर पंचायत डोभी के उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र यादव एवं सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।

Image
डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।  दैनिक दृष्टि न्यूज़, डोभी, गया संवाददाता - अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभ  डोभी, गया संवाददाता अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत कुशा निवासी शंभू केशरी के 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार संध्या 3:30 बजे से लापता।मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि दिनांक 16/01/2024 को लगभग 3:30 संध्या में डोभी चतरा मोड़ किताब लाने को कहकर घर से निकला, पर वापस  नहीं ।काफी रात गुजर जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने काफी छानबीन की परन्तु नहीं मिला।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।जिसकी छानबीन जारी।संपर्क नंबर  no. 7870763125/ 7739616873/   7542065602

मेयर-डिप्टी मेयर सहित स्टैडिंग कमेटी सदस्य ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद।

Image
  मेयर-डिप्टी मेयर सहित स्टैडिंग कमेटी सदस्य ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता: सौरभ मिश्रा गया। बोधगया स्थित तिब्बती मॉनेस्ट्री में बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक बौद्घ धर्म गुरु दलाई लामा से गया नगर निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी एवं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया है। उस दौरान उन्होंने उनसे कहा कि काफी दिनों से आपसे मिलने और आशीर्वाद लेने की चाहत थी, जो आज पूरा हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है।मुलाकात के बाद मेयर गणेश पासवान व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त कहा कि दलाई लामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। यही कारण है कि आध्यात्मिक गुरु के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। आज उनसे मिलना और आशीर्वाद प्राप्त होना यह हमारे लिए सौभाग्य की ब

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

Image
अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल। दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता, अशोक शर्मा  गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड के दौरे पर पहुंची एसडीएम सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर घर घर जाकर कंबल का वितरण की प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत के तिलैया खुर्द में बुधवार को घने कोहरे रहने के बाद भी महादलित टोला में दर्जनों लोगो के बीच जाकर उनसे समस्या से रूबरू हुई और कंबल का वितरण की इस दौरान बाराचट्टी प्रखंड के राजस्व अधिकारी आरती कुमारी , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरेश कुमार रहे मौजूद।

मकर मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खूब हुई खींचा तानी

Image
मकर मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खूब हुई खींचा तानी ।   दैनिक दृष्टि न्यूज़ राजगीर - संवाददाता, सौरभ मिश्रा मकर मेले में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को बालिका  कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में किया गया। जिसमें महिला-पुरुष वर्ग से 8-8 टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग से एसएस एकेडमी नूरसराय और डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान के बीच फाइनल खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच खूब खींचा तानी हुई। जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल की लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग से डैफोडिल पब्लिक स्कूल और कुल पब्लिक स्कूल ने फाइनल में स्थान प्राप्त किया। जबकि पुरुष वर्ग में महा मुगलई क्लब नालंदा ने डिफोडिल पब्लिक स्कूल हराया को धूल चटाई।‌ इस दौरान रेफरी सह प्रतियोगिता के संयोजक श्यामदेव राजवंशी, बिरजू राजवंशी, मनोज कुमार, टिंकू कुमार, कुंदन कुमार, हैदर अली सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।                     खेल मे भाग लेते प्रतिभागी

सामाजिक समानता के पुरोधा, मानव कल्याण की प्रतिमूर्ति और वीरता के पर्याय गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई ।

Image
सामाजिक समानता के पुरोधा, मानव कल्याण की प्रतिमूर्ति और वीरता के पर्याय गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई । दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अशोक शर्मा। आज सिख धर्म के 10 वें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर मनाई जाती है, इस साल 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे मनाई गई।       सर्वप्रथम गुरू गोविंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।           इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, टिंकू गिरी, दामोदरगोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, डॉ अहमद हुसैन मकीं, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह शौर्य और साहस के

संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के महान आचार्य एन टी गेयात्सो ने वृद्ध महिला पुरुष के बीच बाटा कंबल।

Image
संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के महान आचार्य एन टी गेयात्सो ने वृद्ध महिला पुरुष के बीच बाटा कंबल।   दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया , संवाददाता: अशोक शर्मा। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत जैगीर पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र दोवाट में लगभग 200 लोगो के बीच जाकर बुधवार को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान आचार्य ने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि गरीब लोगों का रहन-सहन देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने बताया कि मगध का अधिकतर क्षेत्र भगवान महात्मा बुद्ध के ज्ञान से भरा हुआ है । यहां के लोग यहां के रहन-सहन से मुझे बहुत प्यार है गांव की ओर भ्रमण किया तो बहुत सारे गरीब इस कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़े के रह रहे थे और गांव के लोग दूषित पानी पी रहे थे तो तेंजिन गुरुजी का ध्यान गया तो डोलमा खडकपआ एवं अन्य फैमिली के योगदान से इस कड़ाके की ठंड में दोवाट गांव में कंबल वितरण किया एवं स्वच्छ पानी के लिए चापाकल एवं कई गांव में स्कूल और बुद्ध भगवान और बाबा साहेब अंबेडकर का स्टेचू भी दान किए हैं । जिसे पाकर ग्रामीण और बच्चे बहुत खुश थे इस दौरान ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि प्रत्येक वर्ष