फर्जी होम गार्ड अभ्यर्थी को हटाकर मेरिट लिस्ट प्रकाशित कराने के किया गया गांधी मैदान में बैठक।
Dainik Drishti News: गया बिहार
संवाददाता अशोक शर्मा।
कई फर्जी तरीके से अभ्यर्थीयो द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट एवम् अन्य तरह की कागजाद— जांच के लिए दिया विभाग को ज्ञापन।
कई साक्षारता सफल विद्यार्थीयो ने बताया कि हमलोग गया जिला 24 फरवरी 2023 को हमलोगों का दौड़ कराया गया था जिसमें (1968) अभ्यर्थी सफल सफल अभ्यर्थी हुए लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी मैरिक लिस्ट का प्रकाशन नही किया गया जबकि विभाग के पास विडियो फुटेज, 2011 का आवेदन का रजिस्टर, अभ्यर्थी का मूल प्रमाण पत्र भी विभाग के पास है। जिसके कारण गया जिला के सभी प्रखण्ड के सफल अभ्यर्थी (1968) में आक्रोश है कि विभाग द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बहुत सारे अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से लेकर 45 वर्ष हो चुकी है। इसलिए गया जिला के सभी प्रखण्ड के सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि (1) 2011 में सभी सफल अभ्यर्थी का 2011 के रजिस्टर में नाम दर्ज है कि नहीं (2) ऑठवा का सर्टिफिकेट जाँच गहणता से किया जाए। (3) आधार कार्ड बहाली से पूर्व और नाम बदलकर बहाली में प्रवेश पाया। (4) आवासीय फर्जी बनाकर बहाली में भाग लिया। (5) जिनको निरस्त किया गया उसको विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई किया जाए। (6) अभ्यर्थी के स्थान दूसरे अभ्यर्थी भी दौड़ में भाग लिया जिसकी भी जाँच कराई जाये। (7) विभाग द्वारा जो भी इसमें (शामिल) है उस पर कानूनी कार्रवाई कि जाये। इसके बाद मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाये।
Comments
Post a Comment