संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के महान आचार्य एन टी गेयात्सो ने वृद्ध महिला पुरुष के बीच बाटा कंबल।
दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया ,
संवाददाता: अशोक शर्मा।
गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत जैगीर पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र दोवाट में लगभग 200 लोगो के बीच जाकर बुधवार को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान आचार्य ने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि गरीब लोगों का रहन-सहन देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने बताया कि मगध का अधिकतर क्षेत्र भगवान महात्मा बुद्ध के ज्ञान से भरा हुआ है । यहां के लोग यहां के रहन-सहन से मुझे बहुत प्यार है गांव की ओर भ्रमण किया तो बहुत सारे गरीब इस कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़े के रह रहे थे और गांव के लोग दूषित पानी पी रहे थे तो तेंजिन गुरुजी का ध्यान गया तो डोलमा खडकपआ एवं अन्य फैमिली के योगदान से इस कड़ाके की ठंड में दोवाट गांव में कंबल वितरण किया एवं स्वच्छ पानी के लिए चापाकल एवं कई गांव में स्कूल और बुद्ध भगवान और बाबा साहेब अंबेडकर का स्टेचू भी दान किए हैं । जिसे पाकर ग्रामीण और बच्चे बहुत खुश थे इस दौरान ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि प्रत्येक वर्ष बौद्ध भिक्षु के द्वारा और स्थानीय निवासी सुबोध कुमार सुमन के सहयोग से हमलोग को समय समय पर जरूरत की चीजे उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान लोगो ने नामों बुधाय के उच्चारण से तिब्बत से आए आचार्य का अभिवादन किया।
Comments
Post a Comment