डोभी राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 22 जनवरी को रामायण सुन्दरकाण्ड अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया
संवाददाता अशोक शर्मा।
दैनिक दृष्टि न्यूज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे और सपोर्ट जरूर करें।https://youtube.com/@dainikdrishtinews?si=2TYhD_Qnjd56apx3
गया जिला,डोभी राम जानकी ठाकुरबारी महंत सरजू दास जी महाराज ने 22 जनवरी भगवान राम का घर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह प्रवेश के दिन पूरा देश में दीप जला कर दीपावली मनाई जाएगी । उसी दिन गया जिला के डोभी राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर को दीप प्रज्वलित कर साथ ही साथ चतरा मोड़, गया मोड़ पर दीप प्रज्वलित कर राम लला के स्वागत में नया दीपावली मनाई जाएगी राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंत सरजू दास संवाददाता से बातचीत में कहा कि 24 घंटा के अखंड कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा । अखंड कीर्तन में उपस्थित एवं डोभी के तमाम मंदिर में आए मांताए बहनों बुजुर्ग नौजवान सभी को भगवान का प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कमेटी के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है । समस्त सनातन धर्म के लोगों 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर भगवान राम की स्वागत अभिनंदन करें और नई दीपावली मनाएं आज हमारा देश गौरव महसूस कर रहा है 500 वर्ष बाद अयोध्या में राम भगवान पुनः पधार रहे हैं। मै देश के सभी नागरिकों को शांति समृद्धि सुख और मानवता के लिए एकता बनाए रखने के लिए मैं देश की तमाम लोगों से आग्रह करता हूं कि हमारा देश हिंदुस्तान हमेशा हमेशा के लिए सुंदर और सुंदरता का प्रतीक है विश्व के मानचित्र पर विश्व गुरु के नाम से जाना चाहिए ताकि सभी देश का अपेक्षा भारत देश भारत माता के नाम से जाना जाता है और मां का कर्तव्य होता है सभी को सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने ।
Comments
Post a Comment