बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के पंचायत प्रदर्शन का लगाया गया स्टॉल।

 बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के पंचायत प्रदर्शन का लगाया गया स्टॉल।




Dainik Drishti News, Gaya
 संवाददाता सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।


गया (बिहार )20 जनवरी 2024 :- बोधगया मे बौद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर बोधगया में डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत एवं घोराघाट पंचायत के माननीय मुखिया जी एवं पंचायत सचिव के उपस्थिति में पंचायत प्रदर्शन का स्टॉल लगाया गया है।इस स्टॉल मे पंचायत में बाल हितैषी पंचायत बनने पर किए गए कार्य को प्रस्तुत किया गया। इस स्टॉल में जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन के द्वारा पंचायत में बाल हितेषी पंचायत बनाने पर किए गए कार्यों का सराहना किया गया  और उनके द्वारा बताया गया कि यह पंचायत के द्वारा उठाए गए कदम का एक अच्छा पहल है। इस स्टॉल में माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा स्टॉल विजिट किया गया। वही दूसरे दिन डोभी प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के द्वारा स्टॉल विजिट किया गया उसके उपरांत दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने कहाँ आप लोगों के द्वारा किया गया कार्य समाज के लिए एक अच्छा संदेश है।  इस स्टॉल में  माननीय मुखिया श्रीमती चिंता देवी घोड़ा घाट पंचायत के मुखिया श्रीमती अनीता देवी मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदीप यादव बढ़ो यादव सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी  संस्था के परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक दीनानाथ मौर्य प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार, अर्चना कुमारी, उमेश राम,वेंकटेश कुमार एवं पंचायत  सचिव विनय कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।