बोधगया मे तीन दिवशीय बुद्ध महोत्सव का किया गया सुभारम्भ।
गया(बिहार )18 जनवरी 2024 :-बोधगया मे तीन दिवशीय बुद्ध महोत्सव का किया गया सुभारम्भ। बोधगया मे तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव आयोजन किया गया है ।इस बुद्ध महोत्सव का प्रभारी मंत्री सूचना एवं प्राविधिक मंत्री
इसराईल, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरूआ विधायक विनय यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव तथा गण्यमान्य लोगों ने दीपप्रज्वलित एवं पाठ कर उद्घाटन किया गया है। बुद्ध महोत्सव मे कई देश के कलाकार अपना कला का प्रदर्शन करेगे वही वॉलीवुड के सिंगर कुनाल गंजावाला, सूफ़ी गायिका ममता जोशी वॉलीवुड के गायक मों0 इरफान वॉलीवुड के गायक नीरज श्रीधर अपना बिखरेंगे जलवा है। इस मौके पर गया जिला प्रशासन और गया जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को सम्मानित किया। आगे बताते चले की पहली बार बौद्ध महोत्सव में पंचायत दर्शन करवाया जा रहा हैं। जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं , इस महोत्स्व मे 50 पंचायतों का स्टॉल लगाया गया हैं। इस शुभ अवसर पर ज़िला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बौद्ध महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बिगत दिनों पूर्ब समीक्षा बैठक की थी । महाबोधि संस्कृति केंद्र बोधगया के सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम ने बताये थे कि इस बार 19 जनवरी से बौद्ध महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। जो कि 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए 16 कार्यसमिति और कोषांग का गठन किया गया है। इसके तहत वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और अन्य सदस्यों को नामित किया गया। इसके साथ ही बौद्ध महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करवाने के निर्देश दिए गए थे ।सारी तैयारियां जमीनी स्तर पर की गईं हैं। इस शुभ अबसर पर भव्य कला का भी स्कूली बच्चों व कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं। रंग वीरंग की लाइट लगाई गईं हैं जो की इस महोत्सव की सोभा बढ़ा रही है।
Contact for Advertisement: dainikdrishtinews@gmail.com
Comments
Post a Comment