मकर मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खूब हुई खींचा तानी
मकर मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खूब हुई खींचा तानी।
दैनिक दृष्टि न्यूज़
राजगीर - संवाददाता, सौरभ मिश्रा
मकर मेले में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में किया गया। जिसमें महिला-पुरुष वर्ग से 8-8 टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग से एसएस एकेडमी नूरसराय और डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान के बीच फाइनल खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच खूब खींचा तानी हुई। जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल की लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग से डैफोडिल पब्लिक स्कूल और कुल पब्लिक स्कूल ने फाइनल में स्थान प्राप्त किया। जबकि पुरुष वर्ग में महा मुगलई क्लब नालंदा ने डिफोडिल पब्लिक स्कूल हराया को धूल चटाई। इस दौरान रेफरी सह प्रतियोगिता के संयोजक श्यामदेव राजवंशी, बिरजू राजवंशी, मनोज कुमार, टिंकू कुमार, कुंदन कुमार, हैदर अली सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
खेल मे भाग लेते प्रतिभागी
Comments
Post a Comment