रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।

 

दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया
संवाददाता अर्जुन केशरी।

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के नदरपुर बहेराड़ीह, खंपिया आदि गांवों में भी राममय का वातावरण रहा। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे गांव झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त नदरपुर से गिरीनंदन यादव,गोपाल यादव, अंक्षु यादव,चंद्रजीत कुमार,प्रदीप केशरी वहीं बहेराडीह खापिय में शुभम पंडित, निक्की पंडित,पिंटू सिंह आदि लोग रहे।साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।