रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया।



Dainik Drishti News, Gaya, Bihar
 संवाददाता: सौरभ कुमार मिश्रा

गया (बिहार )22 जनवरी 2024 :- गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत सेवईचक स्थित भगवान कैलासपति और पवन सूत हनुमान के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। वही डोभी प्रखंड के सभी मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया।रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम लखन जानकी जी के साथ पवन सूत हनुमान जी भव्य झाकी निकाली गईं। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के सेवईचक स्थित शिव मंदिर के को सनातन प्रेमियों के द्वारा भव्य सजावट की गईं। वही इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में एक रथ पर राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे रथ को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरा डोभी प्रखंड राम भक्ति मे लीन हो गया। इस शुभ वेळा मे बाईक रैली भी निकली गईं जिसमें हजारों की संख्या मे रामभक्त बाईक पर सवार होकर नगर भ्रमण किया ऐसा लग रहा था मानो जय श्री राम की नारों से पूरा इलाका झूम उठा हैं। इस रैली मे महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्रीराम दरवार, हनुमानजी और अन्य झांकियां शामिल रहीं । इस मौके पर सुसज्जित रथ मे सवार श्री राम अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण, माता सीता व राम भक्त हनुमान जी की स्वरूप सबसे आकर्षक लगी। इस अवसर पर जगह जगह पर सुंदरकांड के पाठ वही रामचरित्र मानस रामायण जी की पाठ का आयोजन श्री चितरंजन कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम नारायण पाठक जी के मुखारविंद से श्रोताओं को पाठ का रसपान कराया गया।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।