राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया

 रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा  का आयोजन किया गया।



लोकेशन

डोभी, गया

 संवाददाता अर्जुन केशरी।




गया जिला के डोभी प्रखंड केसरवानी वैश्य समाज द्वारा  रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे सभी लोग झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस  अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त में विजय केसरी,पप्पू केसरी,सुधीर केसरी,बब्लू केसरी,केदार केसरी के साथ अन्य केसरवानी समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।