एलिट में एक महीने का फ़्री-एडुकेशन !


 एलिट में एक महीने का फ़्री-एडुकेशन ! 

Dainik Drishti News, Gaya , Bihar

धीरज गुप्ता अनाथ

गयाइंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में अपने बेहतर रिजल्ट के लिये विख्यात संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने सीबीएसई 12th जेईई और नीट-2024 के छात्र-छात्राओं के लिये एक महीने तक फ्री-एडुकेशन की घोषणा की है Iपत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट इंस्टिट्यूट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट की ज्ञानोदय-योजना के अंतर्गत इस वर्ष जेईई और नीट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के अलावे सीबीएसई-बोर्ड के बारहवीं के छात्रों के लिये एक महीने का फ्री-एडुकेशन मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी चैप्टर को पढ़ सकते हैं, अपने किसी भी डाऊट को क्लीयर कर सकते हैं l एलिट के निदेशक ने बताया कि आमतौर पर स्टूडेंट्स पूरे सेशन अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं, पर अंतिम दिनों में उन्हें सपोर्ट की जरूरत होती है l इसलिये संस्थान ने इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को शुरू किया है l इस पढाई का लाभ लेने के लिये कोई भी छात्र पटना में एलिट इंस्टिट्यूट के बोरिंग रोड स्थित केंद्र पर जाकर इस योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं l इस सुविधा का लाभ 21 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक उठा सकते हैं l एलिट के ज्ञानोदय-योजना के आने से छात्र-छात्राओं में हर्ष का संचार हुआ है और वहीं आभिभावकों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की है l

Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।