Posts

नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा और हिटलरशाही नीति का विरोध पत्र को जलाकर किया।

Image
दैनिक दृष्टि न्यूज़   डोभी,गया संवाददाता  अर्जुन केशरी दिनांक 05/02/2024 को बिहार शिक्षक एकता मंच के राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में डोभी प्रखंड में बिहार सरकार और ब्यूरोक्रेसी के हिटलर शाही नीति के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के उस पत्र को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा में सफल होने पर जिला बदली करने की बात कही गई थी, और तीन बार में असफल हुए,तो शिक्षकों को सेवा से हटा देने और हिटलर शाही नीति लागू करने की बात कि गई है। सभी शिक्षकों ने इस काले कानून की निंदा की  और चरणबद्ध तरीके से रणनीति के तहत आंदोलन का आगाज  किया। इस संबंध में नियोजित शिक्षकों का कहना है कि सक्षमता परीक्षा के नाम पर सुबे बिहार के 3:30 लाख नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक कर रही है। बिहार सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्षों से नियोजित शिक्षकों ने पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कायम किया है। जो शिक्षा व्यवस्था बिहार में पहले पूरी तरह बेपटरी हो गई थी वि

उच्च विद्यालय नदरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Image
को  लोकेशन डोभी,गया संवाददाता  अर्जुन केशरी  उच्च विद्यालय नदरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय नदरपुर में  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को भी बिहार सरकार द्वारा सभी  छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया है।  शिक्षा विभाग द्वारा हर कक्षाओं के लिए हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है।उसके बारे में लोगों को बताया गया है। उनके भविष्य में जिस भी योजनाओं को लाभ लेकर के कैसे आगे बढ़ा जाए, इसके लिए विस्तार से बताया गया है। जिस क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ना चाहते हैं उन सभी योजनाओं से संबंधित सभी बातों को विस्तार से बताया गया है।इस अवसर पर शिक्षक के साथ कई अधिकारी गण तथा अभिभावक मौजूद रहे।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया

 रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भव्य भंडारा  का आयोजन किया गया। लोकेशन डोभी, गया  संवाददाता अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभी प्रखंड केसरवानी वैश्य समाज द्वारा  रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डोभी में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के डोभी केसरवानी वैश्य समाज द्वारा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे सभी लोग झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस  अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त में विजय केसरी,पप्पू केसरी,सुधीर केसरी,बब्लू केसरी,केदार केसरी के साथ अन्य केसरवानी समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।

Image
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लेकर शहरों से गांवों तक राममय का वातावरण।   दैनिक दृष्टि न्यूज़, गया संवाददाता अर्जुन केशरी। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के नदरपुर बहेराड़ीह, खंपिया आदि गांवों में भी राममय का वातावरण रहा। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरे गांव झूम उठा। राम मय में महिलाये, बच्चे, नौजवान और बूढ़े सभी ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभाने वाले भक्त नदरपुर से गिरीनंदन यादव,गोपाल यादव, अंक्षु यादव,चंद्रजीत कुमार,प्रदीप केशरी वहीं बहेराडीह खापिय में शुभम पंडित, निक्की पंडित,पिंटू सिंह आदि लोग रहे।साथ ही साथ राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घी के दिए जलाकर खुशियां मनाई गई।रामभक्तों का कहना है कि कई सालों का सपना आज साकार हुई है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया।

Image
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेवईचक स्थित मंदिर को धूम धाम से सजाया गया। Dainik Drishti News, Gaya, Bihar  संवाददाता: सौरभ कुमार मिश्रा गया (बिहार )22 जनवरी 2024 : - गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत सेवईचक स्थित भगवान कैलासपति और पवन सूत हनुमान के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। वही डोभी प्रखंड के सभी मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया।रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम लखन जानकी जी के साथ पवन सूत हनुमान जी भव्य झाकी निकाली गईं। आगे बताते चले की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में डोभी थाना क्षेत्र के सेवईचक स्थित शिव मंदिर के को सनातन प्रेमियों के द्वारा भव्य सजावट की गईं। वही इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में एक रथ पर राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे रथ को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर जय श्री राम की नारे के जय घोष के साथ पूरा डोभी प्रखंड राम भक्ति मे लीन हो गया। इस शुभ वेळा मे बाईक रैली भी निकली गईं जिसमें हजारों की संख्या मे रामभक्त बाईक पर सव

निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया।

Image
निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया।              अभियान में शामिल कार्यकर्ता एवं अन्य Dainik Drishti News: गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के अभियान को बल देने हेतु आई.आई.एम बोधगया के द्वारा *"निरंजना (फल्गु) बचाओ मैराथन" का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया। इस मिशन में निरंजना(फल्गु) रिचार्ज मिशन के द्वारा निरंजना एवं फल्गु नदी को पूर्जीवित करने हेतु आई०आई०एम बोधगया एवं ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर(OTA) बोधगया के सहयोग से निरंजना/फल्गु बचाओ अभियान अंतर्गत आई०आई०एम कंपाउंड से माया सरोवर तक मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसे मुख्य अतिथि गया के एसपी के द्वारा उक्त मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया। मैराथन के समाप्ति के उपरांत आई एम के बच्चे नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।जल चेतना हेतु आयोजित इस मैराथन में सुबह 9:00 बजे से बोधगया स्थित IIM कैंपस के "ओल्ड एकड ब्लॉक ग्राउंड" से दौड

अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव सीधा प्रसारण सुलेबट्टा मैदान में दिखाया गया।

अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव सीधा प्रसारण सुलेबट्टा मैदान में दिखाया गया।   Dainik Drishti News: गया बिहार संवाददाता अशोक शर्मा। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा लाइव प्रसारण राम भक्तों को दिखाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुष माताएं बहने नौजवान बुजुर्ग राम भक्त भाग लिए। कार्यक्रम का शुरुआत श्री राम आरती राम भजन हनुमान चालीसा के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के जिला बौद्धिक शिक्षन प्रमुख, सतीश कुमार सिन्हा, आरएसएस जिला धर्म जागरण प्रमुख सतीश कुमार सिंह उर्फ लाल सिंह , रामरतन कुमार आरएसएस के खंड करवाह के अलावे, पिंटू गुप्ता, बिनोद कुमार सोनी, मुखिया राजु यादव,जिला परिषद सदस्य अ्रविद यादव, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया अरविंद विश्वकर्मा, जनार्दन बाबा, हेमराज प्रसाद वर्मा के अलावे राय भक्तों बड चढ़कर हिस्सा लिए। मंच से 1992 में शामिल कार सेवकों का सम्मानित किया गया अंग वस्त्र एवं माला