आई एच आर सी सी फोरम द्वारा हर जगह जरूरतमन्दों के बीच बाँटा जा रहा कंबल एवं गर्म कपड़े।



 News Desk, दैनिक दृष्टि न्यूज़:  आई एच आर सी सी फोरम द्वारा हर जगह जरूरतमन्दों के बीच बाँटा जा रहा कंबल एवं गर्म कपड़े।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच द्वारा लगातार जगह जगह जरूरतमन्दों के बीच जाकर कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत कंबल वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विशेष कर जरूरतमंद एवं विकलांग और विधवा महिलाओं को चिन्हित कर कंबल दिया जा रहा है। आज का कार्यक्रम नालंदा के चंडी प्रखंड के चंडी बाज़ार स्थित आई एच आर सी सी फोरम का प्रखंड कार्यालय के पास एवं चंडी प्रखंड के ही अंतर्गत गुंजरचक गांव में वितरण किया गया, जिसमें सैंकड़ों जरूरतमंद लोगों को आज कंबल वितरण किया। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को कंबल बाँटा जा चुका है। जिसमें मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के इंटरनेशनल डायरेक्टर अमन सौरव का योगदान रहा। 



अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच का उद्द्येश्य एक शिक्षित, शांतिपूर्ण, भ्रष्टाचारमुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण करना है। जिसमें आप सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम के दौरान फोरम के वर्ल्ड चेयरमैन जी. के. पांडेय, इंटरनेशनल डायरेक्टर अमन सौरव एवं अधिवक्ता चंदन कुमार पांडेय, मुख्य संयोजक जैलेन्द्र कुमार, संजय कुमार, अजीत पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पंचायत डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर पटना में जानलेवा हमला।

अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ जरूरतमंदो के बीच गांव में पहुंच कर बांटी कंबल।

डोभी कुशा निवासी शंभू केशरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता।